झारखंड में सीबीआई की रेड, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

झारखंड में सीबीआई की रेड, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

राजनीति
Share Now

अवैध खनन घोटाले मामले में झारखंड के रांची में व्यवसायी के घर सीबीआई की रेड पड़ी. उधवा में पत्थर कारोबारी महताब आलम के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा. जिसमें सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी के साथ एक रिवल्वर बरामद हुआ, रिवल्वर लाइसेंसी बताया जा रहा है.

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सीबीआई की टीम सुबह उधवा में पत्थर कारोबारी महताब आलम के आवास पर सीबीआई की.इस दौरान घर के सभी सदस्यों को अंदर कर किसी को बाहर-भीतर नहीं करने की हिदायत देकर जांच शुरू की. हताब आलम के भाई अफताब आलम, मो. सलाउद्दीन और मो. अलाउद्दीन से पूछताछ की. घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड का जेरोक्स कॉपी भी सीबीआई ने लिया। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी. मंडरो, मिर्जाचौकी के चार पत्थर कारोबारी के यहां सीबाआई ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *