इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, सीता सोरेन को लेकर दिया था विवादित बयान

इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, सीता सोरेन को लेकर दिया था विवादित बयान

राजनीति
Share Now

झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. सीता सोरेन को लेकर इरफान अंसारी ने अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत की है.

दरअसल, नामांकन के समय कांग्रेस के जामाताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने सीता सोरन पर टिप्पणी की थी. इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी इरफआन अंसारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन भाजपा को बोरो प्लेयर की जरूरत होती है इनका जो रिजेक्ट माल है वो साजिश से जीत जाता है. पार्टी उसको हाइजेक कर लेती है. इरफान के बयान पर सीता ने पलटवार करते हुए कहा कि अपने बयान के लिए वह मांफी मांगे वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए. सीता ने कहा उन्होंने मेरे बारे में पहले भी ऐसी बात कही थी लेकिन इसबार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी थी.

इरफान के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा सीता सोरेन जबसे बीजेपी में शामिल हुई है. उस वक्त से जेएमएम , कांग्रेस नेताओं द्वारा उनपर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं. बीजेपी उनके हमले का जवाब दे सकती है परंतु राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते क्या यह आपकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी के प्रति इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले को आप अपने गठबंधन से बाहर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *