दिल्ली के सरायकाले खां चौक का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा चौक के नाम पर कर दिया गया है. जिसपर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई है. हेमंत सोरेन ने ट्वीट पर पोस्ट कर लिखा है ये है वह बस स्टॉप-वह चौक जिसका नाम हमारे भगवान बिरसा मुंडा पर रखा गया है. यह अपमान नहीं तो क्या है? क्या राजधानी दिल्ली में हम आदिवासियों के आराध्य के सम्मान के लिए, उनके प्रतिष्ठा एवं हमारी आस्था के अनुरूप क्या कोई और उपयुक्त स्थान नही था?.
क्या सेंट्रल विस्टा का नाम हमारे भगवान पर नहीं रखा जा सकता था? यह झारखंडियों समेत देश के सभी आदिवासियों-मूलवासियों का अपमान है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं की इस कदम को तुरंत वाबपस ले और हमारे भगवान हमारे नायक को उनके प्रतिष्ठा, हमारे आस्था के अनुकूल स्थान दें.