झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी ने झारखंड में बड़ा फैसला लेते हुए रवींद्र कुमार राय को झारखंड का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रय महासचिव मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर दिया है. रवींद्र नाथ की यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.
इससे पहले बीजेपी ने झारखंड में 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं के नाम शामिल है.