
झारखंड में पहली बार चुनाव लड़ रही भारत आदिवासी पार्टी ने नौ सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जिसमें तमाड़ से प्रेम शंकर शाही मुंडा को उम्मीदवाड़ बनाया गया है तो पोटका से महीन सरकार, हटिया से कुंदरसी मुंडा, मनोहरपुर से सुशील बारला, जुगसलाई से कार्तिक मुखी, घाटशिला से इंद्रजीत मुर्मू, जमशेदपुर पूर्वी से कृष्णा हांसदा, खिजरी से अजय कच्छप और मांडर से जगरे उरांव को टिकट दिया है. बाप पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है ‘बाप’
बता दें कि भारत आदिवासी पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड में भी सक्रिय है. पार्टी के पास चार विधायक और एक सांसद है. 2023 के विधानसभा चुनाव में कुल चार सीटें जीती. जिसमें तीन राजस्थान और एक मध्यप्रदेश में जीती थी. वहीं बांसवाड़ा से बाप पार्टी से सांसद चुने गए है.
बाप पार्टी बहुत कम समय में राजस्थान की तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है. अब बाप झारखंड में भी 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें नौ सीटों की लिस्ट जारी है.बता दें कि आदिवासी पार्टी का गठन 2017 में गुजरात में छोटूभाई वसावा की स्थापित भारतीय ट्राइबल पार्टी से हुआ. 2018 की विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने इसी पार्टी से चुनाव जीता. हालांकि 2023 में अंदरूणी कलह की वजह से कांतिभाई रोत ने भारत आदिवासी पार्टी बना ली. बाप पार्टी का आदिवासी क्षेत्र में व्यापक प्रभाव है जो पिछले दो विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला है। बहुत कम समय में यह पार्टी राजस्थान की तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है.