जियाडा के पीसीसी की बैठक में 83 प्रोजेक्ट्स के आवेदन प्रस्तुत

न्यूज़ रांची
Share Now

रांची: झारखण्ड इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी की ओर से गठित प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमिटी की बैठक जियाडा भवन में क्षेत्रीय निदेशक सुधीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में कुल 83 प्रोजेक्ट्स के आवेदन प्रस्तुत किये गये। आवेदनों की अधिकता के कारण यह बैठक काफी देर तक चली। कई एक प्लॉट पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण उन प्लॉटों का आवंटन बिडिंग के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। अधिकांश आवेदन अंडर कंसीडरेशन रखे गये। सोमवार तक सभी प्रोजेक्ट्स के आवेदनों को क्लियर करने की सहमति बनाई गई।

बैठक में वॉल टेक्चर पेंट्स, व्हिट फ्लॉवर, पेवर ब्लॉक्स, फैब्रिकेशन वर्क, रेडिमेट गारमेंट, बस बॉडी मैनुफैक्चरिंग, ग्रेन बिन्स, पेंट मैनुफैक्चरिंग यूनिट, वूडेन स्टील फर्निचर, बैंक्वेट हॉल, लिथियम फॉस्फेट बैटरी, एचडीपीई पाइप, डिस्पोजेबल सिगरेट लाइटर, आइसक्रीम मैनुफैक्चरिंग, बेवरेज वाटर सोडा, नॉन वूवन बैग, सेनिटरी नैपकिन, राइस मिल्स, सोलर वाटर, लॉजिस्टीक सपोर्ट सिस्टम, रेडी मिक्सड कंक्रीट, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, एलुमिनियम फैब्रिकेषन वर्क, सोफा सेट मैट्रेस सहित कई प्रोजेक्ट्स के आवेदन प्रस्तुत किये गये थे।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि पीसीसी की बैठक में प्रस्तुत आवेदन राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। राज्य की आर्थिक प्रगति और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के उद्देश्य से हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि पीसीसी की बैठक में प्रस्तुत होनेवाले सभी प्रोजेक्ट्स को क्लियरेंस दिलाई जाय। बैठक में प्रस्तुत किये गये प्रोजेक्ट्स लोहरदगा, सिल्क पार्क इरबा, बुरमू, तुपुदाना, हजारीबाग, पतरातू, बरही इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित होंगे।

बैठक में वैंबर के पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया, जेसिया की ओर से दीपक कुमार मारू, जियाडा की डिप्टी रिजनल डायरेक्ट स्वेता बैद, एमएसएमई डायरेक्टर इंद्रजीत यादव, पॉल्यूशन बोर्ड से कुमार मनी भूषण, उर्जा निगम से गौरव कुमार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *