झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची जारी होते ही भाजपा में भगदड़ मच गई है. लूईस मरांडी, केदार हाजरा समेत कई नेता ने बीजेपी से इस्तीफा देकर झामुमो में शामिल हो गए हैं. वहीं बुधवार को पूर्व आईपीएस राजीव रंजन सिंह ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया. राजीव रंजन सिंह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन यह सीट जदयू के खाते में चली गई. जिससे राजीव सिंह नाराज चल रहे थे. उन्होंने बीजेपी से सार्वजनिक तौर पर टिकट की मांग की थी.
राजीव रंजन सिंह ने इस्तीफा देते हुए बीजेपी पर परिवारवाद जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से जमशेदपुर पश्चिम से पूरे तन मन से काम किया. जितना हो सकता था लोगों के लिए किया. अब भाजपा को सोचना है कि पढ़े लिखे-व्यक्ति को विधानसभा में भेजना है कि नहीं. दूसरे पोस्ट में पूर्व आईपीएस ने लिखा है कि जमशेदपुर पश्चिम की सीट जदयू को चला गया. इसका दुख है मुझे लेकिन मै विचलित नहीं हूं. मुझे लगता है कि भाजपा नेताओं को मुझपर भरोसा नहीं है मेरी शुभकामनाएं जदयू के साथ है.