झारखंड में उत्पाद सिपाही दौड़ में मौत का मामला पर सियासी बहस थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौत को लेकर लगातार जिम्मेदार ठहराय जाने पर हेमंत ने चुप्पी तोड़ते हुए इसके लिए बीजेपी को दोषी बताया है. सिपाही दौड़ में हो रही मौत की वजह दौड़ नहीं कोरोना वैक्सीन है. हमने भी वैक्सीन लिया है अब आगे पता नहीं क्या होगा.
सर्दी-खासी से जा रही जान
सीएम ने आगे कहा कोरोना से बचने के लिए सरकार ने फर्जी कंपनियों से अरबों-खरबों रुपए वसुले और लोगों को फर्जी दवा का इंजेक्शन लगाया है जिसकी वजह से हल्का-फुल्का सर्दी जुकाम में जान चली जा रही है.
मंईयां योजना पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर सीएम ने कहा कि आपका भाई आपकी तकलीफ दूसर करने के लिए आपके साथ है हम जितना आपके लिए काम करते हैं विपक्षी उतना ही काटने को दौड़ते हैं जब वे काट नहीं पाए तो मुझे जेल में डाल दिया. लेकिन आपके आशीर्वाद से फिर आपके बीच हूं. उन्होंने आगे कहा हमने मंईयां योजना शुरू की तो इन लोगों ने कोर्ट में मामला दायर कर दिया ताकि आपको लाभ से वंचित किया जा सके. ऐसे लोगों को पहचान लें और चुनाव में गांव में घुसने नहीं दे.