विश्व आदिवासी मूलवासी दिवस पर मुकेश नायक, राज कच्छप और ग्रामीणों ने मिलकर जल, जंगल, जमीन और संस्कृत को बचाने के संकल्प के साथ तुपुदाना चापाटोली में 150 सौ पेड़ लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर अजय नायक, विनय नायक, अजय शिव प्रकाश माघिया, दिलीप खेरवार, सारिका कच्छप, सिमा गाड़ी, कमलेश कच्छप वार्ड, सुषमा पन्ना, शिवा कच्छप, छोटू कच्छप माड़ी गाड़ी आदि सैकड़ों महिलाओं की भागीदारी रही।
