मोहराबादी मैदान में एक्सपो उत्सव 16 सितंबर से , 90 % स्टॉल बुक

कारोबार झारखंड न्यूज़ रांची
Share Now

मोहराबादी मैदान में एक्सपो उत्सव 16 सितंबर से , 90 % स्टॉल बुक

रांची: जेसीआई रांची की ओर से आयोजित कंज्यूमर फेयर एक्सपो उत्सव की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है। जेसीआई एक्सपो उत्सव का यह 28वा संस्करण होने वाला है। इस साल एक्सपो 16 सितंबर से 22 सितंबर तक मोराबादी मैदान में 7 दिनों के लिए लगेगा।।एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक जेसी सिद्धार्थ जयसवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रांची के लोगों को एक्सपो का इंतजार है। संस्था के सभी सदस्य दिन – रात मेहनत कर रहे है और रांची की जनता को कुछ नया पेश करने में प्रयासरत है। इस वर्ष एक्सपो में देश – विदेश के करीब 400 स्टॉल लगेंगे और अब तक 90 % स्टॉल बुक भी हो चुके है।
संस्था के अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस साल रांची के लोगो के लिए एक्सपो उत्सव बिलकुल नए रूप में दिखेगा, यहां अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स से लेकर कश्मीर के बेहतरीन केसर भी मिलेंगे। होम मेड चॉकलेट से लेकर राजस्थानी मार्बल के स्टेचू भी इस एक्सपो की शोभा बढ़ाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर,  होम डेकॉर, कॉस्मेटिक्स आदि के कई स्टॉल लग रहे है। ऑटो ज़ोन में हर बड़े ब्रांड और खास कर ई -स्कुटी के कई रेंज देखने को मिलेगी।
सचिव जेसी सनी केडिया ने बताया कि इस साल एक्सपो में होलसेलर व बड़ी कंपनियों के लिए एक अलग हेंगर बनाया गया है। फूड जोन को भी इस साल एक नए अंदाज़ में पेश किया जायेगा। ग्राहकों के लिए स्टॉल धारक 5 % से लेकर 50 % तक का ऑफर देने वाले है। बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क खास आकर्षण का केंद्र होंगा। नये स्टार्ट-अप के लिए एक अलग खास स्टार्टअप बाजार भी बनाया गया है।
एग्जीबिटर हैंगर, कंज्यूमर हैंगर, पिंक हैंगर, अर्बन हैंगर, ऑटो जोन, स्टार्टअप बाजार, फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट पार्क एंड मेन स्टेज हैंगर कुल 9 जोन में मोराबादी ग्राउंड को बांटा गया है। एक्सपो उत्सव में सभी हैंगर को जर्मन हैंगर में तब्दील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *