चंपाई के सुरक्षा से खिलवाड़ पर बढ़ा बवाल, प्रशासन ने दी सफाई

चंपाई सोरेन की सुरक्षा से खिलवाड़ पर बढ़ा बवाल, प्रशासन ने दी सफाई

झारखंड
Share Now

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की एक ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में तहलका मचा दी. चंपाई सोरेन सत्ताधीन पार्टी पर अपनी सुरक्षा में लगे काफिले को हटाने की बात कही है. चंपाई ने ट्वीट कर कहा है कि सभी नियमों एवं प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार ने मेरी सुरक्षा में लगे वाहनों को वापस बुला लिया है. झारखंड में अपने लोगों के बीच मुझे किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जरूरत नहीं है. एक पूर्व सीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ की इस राजनैतिक साजिश का जवाब राज्य की जनता देगी.विपक्षी नेता अमर बाउरी ने भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक बदले की भावना से ऐसा किया गया है.

चंपाई की सुरक्षा में जेड प्लस सिक्योरिटी

चंपाई की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसपर सफाई दी है. झारखंड पुलिस ने कहा है कि उन्हें आज भी जेड प्लस सुरक्षा मिल रही है. उनके पास जरूरत से ज्यादा सुरक्षाकर्मी है. चंपाई की सुरक्षा में आज भी 63 सुरक्षा कर्मी लगे हैं जो आधुनिक हथियार से लैस है. पुलिस का कहना है कि चंपाई सोरेन के पास 6 अंगरक्षक विशेष शाखा से, 5 सरायकेला-खरसावां से और बाकि अन्य जिलों से है. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी चंपाई के पास 7 गाड़ियां है. जिनमें 3 फॉर्च्यूनर और एक स्कॉर्पियों मुख्यमंत्री के काफिले की हिस्सा थी. सीएम पद से हटने के बाद भी सोरेन इन चार गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे जिन्हें मुख्यमंत्री के काफिले में रहना चाहिए. इसलिए इन्हें वापस मंगा लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *