झारखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट बंटवारें के बाद कई नेताओं ने बगावत कर दिया है. कुछ निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं वहीं कई नेताओं ने झामुमो का दामन थाम लिया. इस चुनाव में सियासी दलों के वोट बैंक में सेंधमारी की आशंका बढ़ गई है.
मनोहरपुर सीट आजसू के खाते में जाने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने भी पार्टी से बगावत कर दी है. इसके अलावा पोटका से टिकट नहीं मिलने से नाराज मेनका सरदार ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
जमुआ विधानसभा से भाजपा विधायक केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गए. तो मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार और पूर्व मंत्री बाटुल झा भी पार्टी से नाराज बताए जा रहे है. अपनी नाराजगी उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए लिखा कि बेहद दुखद है कि समर्पित कार्यकर्ताओं की जगह धनवार व्यक्ति को चुना गया. वहीं हुसैनाबाद के भाजपा नेता विनोद सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य संदीप वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ईचागढ़ सीट झामुमो के खाते में जाने से नाराज मलखान सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.