झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है नतीजे की घोषणा हो गई है और सीएम पद पर हेमंत सोरेन काबिज हो गए. लेकिन चुनाव से पहले शुरू हुई हेमंत और हिमंता के बीच की बयानबाजी अभी तक खत्म नहीं हुई. बल्कि बढ़ती ही जा रही है. दरअसल, सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन ने असम में चाय के बगानों में काम करने वाले आदिवासियों की दशा के अध्ययन के लिए एक सर्वदलीय टीम असम भेजने का फैसला किया.
जिसके बाद असम सीएम हेमंता विस्वा सरमा ने शनिवार को बीजेपी के बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि वह ‘पांच दिसंबर को हमारी कैबिनेट में झारखंड के कुछ इलाकों का दौरा करने के बारे में कुछ निर्णय लिए जाएंगे. हम भी वहां जाएंगे और दो-तीन चीजें देखेंगे.
दरअसल, चुनाव के दौरान हिमंता विस्वा सरमा लगातार घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहे और उन्हें नाकाम सीएम बताया. जिसके बाद अब हेमंत सोरेन ने भी असम में आदिवासियों की हालत जानने के लिए दो टीम को असम भेजेंगे.