'भाषा को भाषा से, राज्य को राज्य से और धर्म को जाति से लड़वा रहे पीएम मोदी'

‘भाषा को भाषा से, राज्य को राज्य से और धर्म को जाति से लड़वा रहे पीएम मोदी’

झारखंड
Share Now

सोमवार को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पूंछ में रैली की. इस दौरान नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा अब मोदी पहले वाले नहीं रहे.जो पहले नरेंद्र मोदी थे, 56 इंच की छाती वाले. आपने उन्हें दूर से देखा है मैं उनका चेहरा सामने से देखता हूं मैं तो संसद में सामने रहता हूं. साफ-साफ दिखता है कि पहले वाले नरेंद्र मोदी अब नहीं बचा है. आज विपक्ष जो करवाना चाहता है, हम वह करवा लेते हैं। वे कोई कानून लाते हैं तो हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं.

मोदी की वजह से देश में फैली बेरोजगारी

राहुल गांधी ने आगे कहा मोदी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला रखी है सिर्फ दो से तीन लोगों के लिए ये काम करते हैं. देश के अरबपतियों का 16 लाख का कर्ज माफ किया है और छोटे व्यवसायी को इन लोगों ने खत्म कर दिया है. जिसका नतीजा आज दिख रहा है कि हिंदुस्तान में कहीं भी रोजगार नहीं है. जम्मू में भी यही हाल है. इतना ही नहीं ये लोग बांटने का भी काम करते हैं भाषा को भाषा से, राज्य को राज्य से और धर्म को जाति के आधार पर इनमें लड़वाते हैं. तो गुर्जर और पहाड़ियों में लड़वाते है लेकिन इनका यह प्रोजेक्ट अब फेल हो जाएगा.

लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा,ऐसा बहुत बार हुआ है कि यूनियन टेरिटरी को राज्य बनाया गया। कई बार राज्यों का बंटवारा हुआ और एक से दो राज्य बने। मगर ऐसा पहली बार हुआ कि एक राज्य को यूनियन टेरिटरी बनाया गया। आप जो हक है, वह आपसे छीना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *