रिम्स के पीजी डॉक्टर आकाश भेंगरा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हॉस्टल नंबर-4 से छलांग लगा दी. इस हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई है वहीं प्रेमिका पल्लवी के कंधे की हड्डी टूट गई है हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. आकाश 2013 बैच का छात्र था. वहीं युवती रिम्स के बाहर की बताई जा रही है. प्रेम प्रसंग में विवाद के कारण खुदकुशी की बात बताई जा रही है.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों के अनुसार, दोनों हॉस्टल नंबर चार की छत पर थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने छत से छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने दोनों को रिम्स ले गए. जहां डॉक्टर की कुछ देर बाद ही मौत हो गई. जबकि लड़की खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर बरियातू थानेदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है.