विधायक सुरेश  बैठा (Suresh Baitha) ने किया 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास

विशेष
Share Now

रांची: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेकित विकास परियोजना के तहत रांची जिला के कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया लैंप्स लिमिटेड में 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण का शिलान्यास बुधवार को कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने किया.

विधायक सुरेश बैठा ने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. श्री बैठा ने बताया गया कि गोादाम का निर्माण कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेकित सहकारिता परियोजना के द्वारा किया जा रहा है. मौके पर विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि गोदाम का उपयोग पूर्ण रूप से लैम्पस के नियंत्रण में होगा. जिसमें किसानों के लिए प्रत्येक मौसम में वितरित किया जानेवाला बीज तथा खाद का भंडारण किया जा सकेगा.

उन्होने कहा कि किसानों से धान की खरीद होने के बाद गोदाम के अभाव में जैसे तैसे धान को रख दिया जाता था. जिस वजह से धान के सड़ने की शिकायतें आती थी और चावल मिल ऐसे धान का उठाव करने से परहेज करते थे. सरकार और विभाग ने इन परेशानियों को दूर करने के लिए अब बड़े गोदाम में धान रखने का निर्णय लिया है. विधायक ने कहा कि लैंपस गोदाम बन जाने से क्षेत्र के किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा अब इन्हें धान बेचने के लिए अन्य पंचायत के लैम्पस भवन में जाने की जरूरत नहीं है. उन्होने कहा कि अबुआ सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही मौके पर अशोक रजक ,अशोक महतो , विनोद साहू ,शिव टहल नायक एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *