चांडिल डैम में गिरा जमशेदपुर से लापता हुआ विमान, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

चांडिल डैम में गिरा जमशेदपुर से लापता हुआ विमान, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

झारखंड
Share Now

मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयरक्राफ्ट चांडिल डैम में गिरकर क्रैश हो गया. विमान उड़ा रहे कैप्टन शत्रुनंद और ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता लापता हो गए. घटना के 24 घंटे बाद भी पायलट का पता नहीं चल पाया है. ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर के है जबकि कैप्टन शुत्रनंद पटना के रहने वाले है.

सोनारी एयरपोर्ट से मगलवार करीब 11 बजे अल्मेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी टू सीटर विमान उड़ान भरा था. उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया. विमान के लापता होने की सूचना के बाद एविएशन कंपनी के मालिक ने प्रशासन से मदद मांगी. जिसके बाद प्रशासन विमान की खोज में जुट गया. जमशेदपुर पुलिस की जांच में कैप्टन पायलट और ट्रेनी पायलट का अंतिम लोकेशन चांडिल डैम के नीमहीड छोर का मिला. जिसके बाद सर्च अभियान जारी है.

वहां स्नान कर रहे लोगों का कहना है कि एक विमान तेजी गति से आया और काफई देर मडराने के बाद नीमडीह कोयलागढ़ा के पास डैम में समा गया. विमान के डैम में गिरते ही पानी 20-25 फीट ऊपर तक उछल गया. ग्रामीणों के बयान के आधार पर विमान की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *