झारखंड में 20 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है लेकिन इस बीच लातेहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मतदान से कुछ घंटे पहले हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाट वन में माओवादियों ने पांच ट्रक में आग लगा दी. ट्रक धु-धुकर जल गया. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मामले को लेकर ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह ट्रक कोयला उतार कर लौट रहे थे तभी प्रतिबंधित प्रस्तृति कमेटी के सदस्य 10-12 की संख्या मेंआए और उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. ड्राइवरों को ट्रक से उतारा और ट्रक में आग लगा दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.