खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर कंकाल की गुत्थी झारखंड पुलिस ने सुलझा ली है. युवती की हत्या उसके प्रेमी द्वारा दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी शव को ठिकाने लगाने के लिए कुल्हाड़ी से कई टुकड़ें करके दफना दिए गए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नरेश भेंगरा जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव निवासी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. कहा जा रहा है युवती प्रेमी के शादी का विरोध कर रही थी. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पांज टोंगरी की घटना है.
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि नरेश के साथ गांगी लिव इन रिलेशन में रह रही थी. वह मूल रूप से रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो टंगराटोली गांव की निवासी थी. नरेश का ननिहाल भी उसी गांव में था. ननिहाल आने जाने के क्रम में दोनों के बीच प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे. . डेढ़ साल साथ रहने के बाद गांगी काम करने तमिलनाडु चली गयी और नरेश बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करने लगा. उसी दौरान नरेश का संबंध दूसरी युवती के साथ हो गया. उसने उससे शादी कर ली. इसकी जानकारी जब गंगी को हुई तो युवती बैंग्लुरू आ गई. जहां उसने युवत से मिलकर नाराजगी जाहिर की.
जिसेक बाद दोनों ट्रेन से हटिया स्टेशन आ गए. वहां से युवक ने गांगी को भगवान पांज टोंगरी पर ले गया, जहां दोनों के बीच बहस हुई और गु्स्से में नरेश ने प्रेमिका का गला दुपट्टे से घोंटकर गांगी को मार डाला.टांगी से शव के कई टुकड़े कर दफना दिया और घर चला गया.