कंट्रोल प्लेन यूजर प्लेन सेपरेसन ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे का लोकार्पण

झारखंड
Share Now



रांची: भारत संचार निगम लिमिटेड, रांची परिचालन  क्षेत्र केअपर  बाज़ार रांची स्थित मुख्य दूरभाष केंद्र  में कंट्रोल प्लेन यूजर प्लेन सेपरेसन  ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे का लोकार्पण एव सुपर एज राऊटर का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन बीएसएनएल बोर्ड , नई दिल्ली  के निदेशक (सीएफए) विवेक  बांझल ने किया।
इस मौके पर बीएसएनएल निगमित कार्यालय नई दिल्ली के  महाप्रबंधक (सीएफए) विवेक दुआ , झारखण्ड दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक  संजय कुमार , रांची व्यापार क्षेत्र के  महाप्रबंधक उमेश प्रसाद साह , झारखण्ड दूरसंचार  परिमंडल के प्रधान महाप्रबंधक (सीएफए) आशीष कुमार दास, एवं महाप्रबंधक (भारत नेट ) उपकार केडिया  उपस्थित थे।

मौके पर बीएसएनएल निदेशक (सीएफए) श्री बांझल ने बताया की इससे हमारे सिस्टम की नेटवर्क हैंडलिंग की क्षमता  पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गई है I  पहले हमारे बीएनजी की क्षमता 15 जीबीपीएस  की थी , जो बढ़ कर अब  1.5 टेरा बाइट पर सेकंड की हो गई है।

नया  सियुपीएस -बीएनजी  1 लाख से अधिक  उपभोक्ताओं कों उच्च गति इन्टरनेट  की और भी बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम है  I सुपर एज राऊट की संस्थापना होने के बाद से उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से इन्टरनेट स्पीड में कोई अंतर नहीं आएगी, और लोगों कों हाई स्पीड इन्टरनेट की सुविधा मिलती रहेगी।

उन्होंने बताया की बीएसएनएल अपने कॉपर आधारित  लैंडलाइन/ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं कों फाइबर आधारित भारत फाइबर सेवा में कन्वर्ट कर रहा है , इससे उपभोक्ताओं  कों पहले से भी कम मासिक शुल्क पर भारत फाइबर की बेहतर सेवा प्राप्त होगी , जिसमे उच्च गति की इन्टरनेट सेवा के अतिरिक्त असीमित कॉल की भी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *