झारखंड वूमेस टी 20 लीग की शुरुआत पांच सितंबर से

खेल रांची
Share Now


रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) झारखंड में घरेलू महिला टी 20 लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत पांच सितंबर से होगी। इसका उद्घाटन विधायक कल्पना सोरेन शाम छह बजे करेंगी। जबकि लीग के मैच छह सितंबर से खेले जायेंगे। फाइनल मैच 15 सितंबर को होगा। यह जानकारी शनिवार को जेएससीए स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में जेएससीए के वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र सिन्हा, सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती, ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएन सिंह और डब्लूसीए के प्रतिनिधि ने दी।

ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमों को रखा गया है। इनमें  रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगन्स, दुमका डायनामोज, बोकारो वारियर्स शामिल है। हरेक टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं. सभी टीमें सीनियर, अंडर 23 और अंडर 19 के खिलाड़ियों को मिक्स कर  बनायी गयी हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन होंगे, इस दौरान कुल 13 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले 6 से 15 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे।


खिलाड़ियों को कैश अवार्ड और गिफ्ट दिये जायेंगे

प्रतियोगिता डब्लूसीए के साथ मिलकर बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार खेली जायेगी। प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को कैश अवार्ड और गिफ़्ट भी दिये जायेंगे।

दर्शकों को मिलेगी फ्री इंट्री

सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्येक दिन दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा। दर्शकों को मैच में फ्री इंट्री मिलेगी। दर्शक केवल साउथ पवेलियन से ही इंट्री ले सकेंगे। जेएससीए टूर्नामेंट का उद्देश्य झारखंड में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। महिला क्रिकेटरों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *