'जला हुआ ट्रांसफार्मर है हेमंत, उन्हें बदलने की नहीं उखाड़ फेंकना है'

‘जला हुआ ट्रांसफार्मर है हेमंत, उन्हें बदलने की नहीं उखाड़ फेंकना है’

झारखंड
Share Now

झारखंड में दूसरे फेज के मतदान के प्रचार प्रसार के लिए गृह-मंत्री अमित शाह गिरिडीह पहुंचे. जहां उन्होंने जेएमएम पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया है अब सुन लो घुसपैठियों तुम्हारा भी समय समाप्त होगा. एक-एक को चुनकर बाहर करेंगे नहीं निकला तो उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे.

वहीं राहुल को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा सोनिया गांधी ने राहुल बाबा के प्लेन को 20 बार उड़ाया, लेकिन लैंड नहीं हो पा रहा है 21वीं बार में एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. वहीं हेमंत को जला हुआ ट्रांसफार्मर बताते हुए कहा कि वह अब बिजली नहीं दे सकते हैं इसलिए अब उनको बदलना नहीं उखाड़ कर फेक देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *