पलामू में भीषण सड़क हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई.वहीं तीन गंभीर रुप से घायल है तीनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. हादसा मनातू थानाक्षेत्र के उरुर जंगल की है.बारात बिहार के गया जिले में स्थित छकरबंधा से पलामू क लेसलीगंज आ रहा था. हादसे में तरहसी थानाक्षेत्र के अरका गांव निवाली मुस्तकीम मियां(54) और तरहसी के तिरौंधा गांव के रहने वाले मो मुस्तकीम की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि मो जावेद और मो यासीन की मौत इलाज के दौरान हो गई.
बताया जा रहा है बारात शाम छह बजे निकली थी. स्कॉर्पियों में 8 लोग सवार थे मनातू थानाक्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है.