एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन रांची चैप्टर का स्थापना समारोह का आयोजन 25 को

धर्म अध्यात्म रांची
Share Now


रांची: एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रांची में आयोजित की जा रही है। यह बैठक शुक्रवार और शनिवार को भी आयोजित है। बैठक में एकल के सेवाव्रती और समिति के सदस्यों को मिलाकर देश भर से कुल 75 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। उक्त जानकारी ट्रस्ट बोर्ड एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के चेयरमेन लक्ष्मी नारायण गोयल ने देते हुए एकल की देश भर में संचालित परियोजनाओं से अवगत कराया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम सशक्त बने, ग्रामीण क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बनें तथा हमारे ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के वे वाहक हों, इस उद्देश्य से एकल फाउंडेशन पिछले एक दशक से कार्य कर रहा है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एकल द्वारा संचालित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र, गौ आधारित कृषि-कृषि आधारित ग्राम उद्यमों की स्थापना, ग्रामोत्थान रिसोर्स सेंटर्स, इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट, महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। बताया कि झारखण्ड में 7500 एकल विद्यालय संचालित हैं। कश्मीर में 1200 विद्यालय संचालित हैं जहां उर्दू में शिक्षा दी जाती है। हम सुदूर इलाकों का चयन कर वहां के बच्चों को शिक्षित करने की पहल करते हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एकल विद्यालय पूरे ग्रामीण भारत के सशक्तीकरण के लिए किसानों को ऑर्गेनिक फॉर्मिंग की ट्रेनिंग के साथ ही बच्चों को डिजीटल साक्षर बनाने के लिए प्रयासरत है। इस हेतु बच्चों को कम्पयूटर लैब की ट्रेनिंग के साथ ही मोबाइल लैब भी उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्र से पलायन रोकने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान में पूरे देश में एकल के 218 प्रोजेक्ट्स तथा 17 रिसोर्स सेंटर्स चल रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक वर्ष सेंटर्स की संख्या में वृद्धि की जाती है। युवाओं को स्किल्ड करने के लिए रिसोर्स सेंटर में मोबाइल और मोटरसाइकल रिपेयर का नया प्रोग्राम स्टार्ट किया जा रहा है। गौ आधारित कृषि और कृषि आधारित ग्राम उद्यमों की स्थापना के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है। एकल द्वारा विश्व की सेकेंड बेस्ट हल्दी का उत्पादन किया जाता है। जिसका उत्पादन झारखण्ड में हो रहा है।

एकल फाउंडेशन की केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उषा जालान ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के माध्यम से हम भविष्य का रोडमैप बनाते हैं। इस बैठक के माध्यम से फाउंडेशन के प्रोजेक्ट्स की सफलता में आनेवाली चुनौतियों और समाधान पर भी सकारात्मक चर्चा संभव होती है। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के ट्रस्टी चंद्रकांत रायपत और केंद्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने अवगत कराया कि एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के रांची चैप्टर का पुनर्गठन करते हुए इसका स्थापना समारोह का आयोजन 25 अगस्त को आर्यभट सभागार में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य रामस्वरूप रूंगटा शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *