झारखंड में कांग्रेस ने ठोका दांव, इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव

झारखंड में कांग्रेस ने ठोका दांव, इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव

झारखंड
Share Now

झारखंड में 2024 में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. इस चुनाव में कई नई पार्टियां अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. चुनाव की तारिख के घोषणा होने से पहले बाप पार्टी की इंट्री हो चुकी है वहीं बिहार की लोजपा(रामविलास) भी झारखंड के कई सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. इस सब के बीच हेमंत सरकार के लिए अपनी साख बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. जिसके बाद गठबंधन सरकार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है. पिछले दिनों झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली गए. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. हालांकि क्या बात हुई है सामने नहीं है. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस झारखंड में जीत के लिए हर संभव कोशिश करना शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कांग्रेस ने झारखंड के हर विधानसा सीट से पांच-पांच उम्मीदवारों के नाम तय किए है. गुरुवार को पार्टी के जिला अध्यक्षों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केसव महतो कमलेश को बंद लिफाफे में पांच-पांच संभावित नामों की सूची दी है. इन नामों पर प्रदेश समिति चर्चा करेगी और विचार कर उसमें से तीन-तीन नामों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम नाम तय करेगी. कांग्रेस भवन में आयोजित जिलाध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक में यह कार्यवाही हुई.

जीत सुनिश्चित कर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस

कांग्रेस के टिकट की दावेदारी में पार्टी के प्रति समर्पण, जिला-प्रमंड स्तर पर आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में दायित्व का निर्वहन, विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की लोकप्रियता और समाज में पकड़ को आधार बनाया गया है. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिलाध्यक्षों को बूथों को मजबूत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विधानभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी करें. साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनकी रिपोर्ट बनाकर जिला अध्यक्षों को दे.

इसके साथ ही कांग्रेस ने झारखंड में 33 सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे. जो सीटें जीतने लायक होगी पार्टी वहां से उम्मीदवार उतारेगी. झामुमो-कांग्रेस-राजद जहां से मजबूत होंगे और जीत सुनिश्चत होगी वहां से उस दल के उम्मीदवार उतरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *