झारखंड मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित समारोह में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यालयों, जैक, सीबीएसई, आईसीएसई के 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड परीक्षा एवं झारखंड ओलंपियाड के टॉपर्स सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर चाईबासा के खूंटपानी, बोकारो के नावाडीह और दुमका के मसलिया में तीन नए विद्यालयों का किया ऑनलाइन शिलान्यास किया.
