गुरुवार की सुबह चांडिल डैम से एक शव बरामद हुआ है. जिसके कंधे पर एपोलेट लगा हुआ है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार को चांडिल डैम में क्रैश हुआ विमान के ट्रेनी पायलट का शव है. शव की पहचान कराने के लिए ट्रेनी पायलट के परिजनों को बुलाया गया है. उनके आने के बाद ही शव की पुष्टि हो पाएगी.
विमान क्रैश होने के विपरीत छोर पर वहां उपस्थित मछुआरे ने शव देखी. जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई. शव की तस्वीरें भी सामने आई है जिसको देखकर पायलट के साथियों ने कहा है कि शव उनके साथी शुभ्रोदीप दत्ता का है. वहीं दूसरे पायलट की तलाश अब भी जारी है.
बात दें कि मंगलवार को सुबह 11 बजे विमान उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया, विमान एयर कंट्रोल सिस्टम की पकड़ से बाहर हो गया. जिसके बाद चांडिल डैम में विमान के गिरने की आशंका जताई गई, फोन का लोकेशन आखिरी बार वहीं का दिखा, जिसके बाद नेवी की टीम विमान की खोज में लग गई.