रांची के शौर्य सभागार सभागार में राहुल गांधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा भाजपा के लोग आदिवासियों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. वो लोग आदिवासी को वनवासी बोलते हैं जबकि वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते हैं. जबकि आदिवासी का मतलब जो सबसे पहले मालिक थे. और ये सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि पूरा इतिहास है. मैं हिंदुस्तान की शिक्षा व्यवस्था में पढ़ा हूं. आदिवासियों के बारे में केवल 10-15 लाइनें ही मिलेगी. ना ही उनका इतिहास मिलेगा और ना जीने का तरीका.इस बारे में कहीं कुछ नहीं लिखा गया है.
वहीं बीजेपी द्वारा OBC शब्दा का संबोधन करने पर भी राहुल गांधी भड़क गए. उन्होंने कहा आपके लिए OBC शब्द का प्रयोग किया जाता है क्या यही आपका नाम है? किसने कहा आप पिछड़े हो? आपका जो हक है वो आपको नहीं दिया जाता. जिन लोगों ने इस देश को बनाया है किसान, मजदूर, बढ़ई, नाई, मोची इनका इतिहास कहा है.