भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अजय कच्छप ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र

भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अजय कच्छप ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र

आदिवासी
Share Now

रांची : खिजरी विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अजय कच्छप ने अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी किया। बुधवार को चेटे स्थित अपने आवास पर उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र में खिजरी विधानसभा क्षेत्र को अग्रणी और आदर्श विधानसभा बनाने की बात कही। अजय कच्छप ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को उनके हक एवं मान सम्मान दिलाएंगे। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का भी काम करेंगे।

उनके प्रतिज्ञा पत्र में खिजरी विधानसभा को भय व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, सीएनटी एसपीटी कानून का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित कराने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से खिजरी विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य जनता को कहा है कि ग्रामसभा को मजबूत और सशक्त बनाने लिए ग्रामसभा में दिए गए सभी अधिकारों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। स्थानीय नौजवानों को रोजगार से जोड़ने व उन्हें सशक्त बनाने के लिए मात्र एक रूपये में ठेकेदारी का लाइसेंस बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी पंचायतों में आधुनिक सुविधायुक्त खेल के मैदान का निर्माण कराया जाएगा। सभी पंचायतों में संग्रहालय/ पुस्तकालय, ई-लर्निंग सेंटर और मार्गदर्शन केंद्र बनाने की पहल की जाएगी। सभी पंचायतों में पड़हा भवन का निर्माण कराया जाएगा।

जल, जंगल, जमीन और पहाड़ों को बचाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। खिजरी विधानसभा को औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की पहल की जाएगी। महिलाओं, बेटियों और नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कुटीर उद्योग का निर्माण करने की पहल की जाएगी। विस्थापित परिवारों को जमीन का पट्टा दिलाने की पहल की जाएगी। विस्थापित परिवार के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिले इसकी पहल की जाएगी। विधायक निधि का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा. ग्रामसभा और जनप्रतिधि समितियों की सक्रिय भागीदारी से विकास कार्यों की निगरानी की जाएगी। खिजरी विधानसभा में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। बिजली की समस्या का त्वरित समाधान हो इसके लिए कमिटी का गठन किया जाएगा। खिजरी विधानसभा में कहीं भी ट्रांसफॉर्मर की खराबी होने पर 24 घंटे के अंदर उसका मरम्मत किया जाएगा। सभी पंचायतों में महिला हेल्पलाइन केंद्र की स्थापना की जाएगी। बेटियों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिल्प एवं तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। खिजरी विधानसभा को टूरिज्म का हब बनाने की पहल की जाएगी। पंचायत स्तर पर शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी। सरना, मसना, हड़गरी, जाहेर स्थान जैसे धार्मिक स्थलों को संरक्षित करने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष टास्क फोर्स/ ग्राम सभा स्तर पर विशेष कमिटी का गठन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *