झारखंड के रांची में मां-बाप ने पैसे के लिए अपने लाडले को मौत के घाट उतार दिया. और मौके से फरार हो गए. घटना ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव का है. बताया जा रहा है कि युवक का छेका होने वाला था. रामगढ़ के पतरातू में छेका की रस्म के लिए बुधवार को मेहमान भी आने वाले थे. उसकी तैयारी चल रही थी लेकिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय पुत्र मदन पाहन के रूप में हुई है.
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
मामले को लेकर बताया जा रहा है मृतक के पिता फुलेश्वर पाहन और उसकी तीसरी पत्नी सुनीता देवी नशे में धुत थे दोनों ही बेटे से पैसे की मांग कर रहे थे बेटे ने जब पैसा देने से इंकार किया तो दोनों ने टांगी और सांबल से मार कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी बरामद कर ली है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने तीन शादी की थी. पहली पत्नी से एक बेटी है दूसरी पत्नी से मदन है दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है उसके बाद उसने तीसरी शादी की सुनीता देवी से जिससे एक पुत्र और एक पुत्री है.