शुक्रवार को झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो गए. चंपाई के भाजपा में शामिल होने पर झामुमो ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है अब जेएमएम में नहीं भाजपा में हलचल बढ़ेगी.
‘बांस की तरह है जेएमएम..उसे जड़ से उखाड़ा नहीं जा सकता‘
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा पार्टी ने चंपाई का मान-सम्मान के साथ नेतृत्व स्वीकार किया है. अब वे कहीं भी जाए उनको शुभकामनाएं. चंपाई के जेएमएम छोड़ने पर होने वाले नुकसान पर सुप्रियो ने कहा पार्टी ने जल, जमीन की लंबी लड़ाई लड़ी है. पार्टी बांस की तरह है, जिसे कभी भी जड़ से नहीं उखाड़ सकते.
‘भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली जनता‘
सुप्रीयो ने आगे कहा कि जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है.जनता आदिवासी-मूलवासी सरकार के पक्ष में अपना मन बना लिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश ही इस बात को तय करेगा कि मूलवासी-आदिवासी की आकांक्षा को आत्मसात करने के लिए जो विश्वसनीयता झामुमो में है वह किसी में नहीं है.
‘चोर के दाढ़ी में तिनका‘
जेएमएम पर चंपाई की जासूसी करने के आरोप पर सुप्रीयो ने सफाई देते हुए कहा चोर की दाढ़ी में तिनका. जिस पार्टी के नेता उच्चतम न्यायालय में मान चुके हैं वे पैगासस द्वारा जासूसी कराते थे वो हमपर इल्जाम लगा रहे हैं भाजपा नेताओं का राजनीतिक दर्शन ही जासूसी से जुड़ा हुआ है उन्हें हर चीज में जासूस नजर आता है.