झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ वादों का दौर भी शुरू हो गया है. नेता एक से बढ़कर एक वादें कर रहे हैं. इसी बीच भाजपा नेता हिमंता विस्वा सरमा ने झारखंड की जनता से वादा किया है बीजेपी सत्ता में आई तो पलामू के सब-डिवीजन हुसैनाबाद का नाम बदल दिया जाएगा. इसका नाम बदलकर राम या कृष्ण से जोड़कर नया नाम रखा जाएगा. हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा.
बदल रही झारखंड की डेमोग्राफी
पलामू जिले में जापला मैदान में एक चुनाव रैली को संबोधित को संबोधित करते हुए हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि पार्टी की पहली प्राथमिकता घुसपैठियों को निकालना है. उन्होंने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से बदल रही है लेकिन सत्ताधारी जेएमएम चुप हैं क्योंकि वे उसके वोट बैंक हैं. हम झारखंड में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स को लागू करेंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला. सरमा ने कहा झामुमो वंशवाद की राजनीति में विश्वास करता है तभी पार्टी ने झारखंड में हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन को टिकट दिया.