सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने डीजीपी, रांची डीसी और देवघर एसपी को बदल दिया है. अनुराग गुप्ता को डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है तो मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी और अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है. चुनाव आयोग के आदेश पर चुनाव के दौरान उन्हें हटाया गया था.
वर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह को सरकार ने स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया है. जबकि सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता को डीजीपी का प्रभार भी सौंप दिया गया है देवघर के एसपी अंबर लकड़ा को जैप 3 गोविंदपुर का कमांडेंट बनाया गया है.
बता दें कि अनुराग गुप्ता 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजय कुमार सिंह डीजीपी पद से हटा दिए गए हैं. उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वह 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.