वी ने अल्टीमेट एंटरटेनमेन्ट ऐप की  घोषणा की

कारोबार झारखंड रांची
Share Now

रांची: दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने वी के सभी सब्सक्राइबर्स के लिए एंटरटेनमेन्ट के वन-स्टॉप डेस्टिनेशन वी मुवीज़ एण्ड टीवी को नए अवतार में पेश किया है। वी मुवीज़ एण्ड टीवी का नया अवतार एक ही प्लेटफॉर्म पर 13 से अधिक ओटीटी ऐप्स, 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स तथा कई कंटेंट लाइब्रेरीज के कॉम्पलीमेंटरी एक्सेस के साथ मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। प्रीपेड के लिए मात्र रु 202 और पोस्टपेड के लिए रु 199 की कीमत पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी कई प्लेटफॉर्म्स के लिए सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन के साथ व्यूइंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। यह कई सब्सक्रिप्शन्स की लागत बचाकर उपभोक्ताओं को पैसा वसूल अनुभव देता है।

वी मुवीज एण्ड टी 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स जैसे डिस्कवरी, आज तक, रिपब्लिक भारत, एबीपी, इंडिया टुडे को दर्शकों के लिए सुलभ बनाएगा। इसके अलावा वी के यूजर शेमारो और हंगामा कंटेंट लाइब्रेरी का कॉम्पलीमेंटरी एक्सेस भी पा सकेंगे। इतना ही नहीं, वी मुवीज एण्ड टीवी का सब्सक्रिप्शन देश भर के टॉप प्रोड्युसर्स की ओर से रीजनल कंटेंट का एक्सेस भी देगा जैसे साउथ से मनोरमा मैक्स और नम्माफ्लिक्स, ईस्ट से क्लिक, पंजाब से चौपाल और प्ले फ्लिक्स से हिंदी में डब किए गए कोरियन शो जो कोरियन ड्रामा के प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही सभी खेल प्रेमी ऐप पर बेस्ट ऑफ टूर्नामेन्ट्स लाईव देख सकेंगे, जैसे वर्तमान में चल रहा वुमेन क्रिकेट टूर्नामेन्ट, नेपाल 2024 का आयरलैण्ड वोल्व्स टूर आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *