झारखंड के साहेबगंज जिले में पेट्रोल पंप मालिक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. और उसके पैसे भी लूट लिए. घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवान इलाके की है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक शालिग्राम मंडल मोटरसाइकिल से पैसे जमा करने बैंक जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी और पैसे लूटकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.वहीं, मृतक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उनके पास लगभग 12 लाख रुपये नकद थे.