राष्ट्रीय तेली साहू महासंघ की राज्य स्तरीय संगोष्ठी में लिये गये निर्णयों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर भी बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू द्वारा प्रमंडल प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की गई है, जो सभी संबंधित जिलों में जाकर संगठन के साथ बैठक करेंगे.
(1) दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के 5 जिला के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू को प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार साहू तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हजारी प्रसाद मोदी को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.
(2) उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 6 जिला के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार साव को प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साव तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अकलेश्वर प्रसाद साहू को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.
(3) पलामु प्रमंडल के 4 जिला के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही को प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री राजु रंजन प्रसाद तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतम साहू को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.
(4) कोल्हान प्रमंडल के 3 जिला के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष शीतल प्रसाद साहू को प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री मिट्ठू साव तथा मनोज गुप्ता को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है.